सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने शराब ठेके पर आग लगाने व मारपीट करने के आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव पुनदलसर में हुई शराब ठेके पर मारपीट व आगजनी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हेड कॉन्स्टेबल भगवानाराम से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले के आरोपी नरेंद्र सिंह पुत्र सुल्तान सिंह,नथूसिंह पुत्र केशू सिंह,एवं प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
2.श्रीडूंगरगढ़ बस में चढ़ते समय महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी सूचना
श्रीडूंगरगढ से बीकानेर जा रही एक महिला के साथ आज एक बड़ी वारदात हो गई श्रीडूंगरगढ़ निवासी महिला बीकानेर जा रही थी घूम चक्कर से बस में चढ़ते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले में पहनी हुई सोने की चेन को तोड़कर वारदात को अंजाम दे दिया गया। महिला को जब पता लगा तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था बाद में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कैमरे खंगाले। पहले भी इस तरह की कई वारदातें बस में चढ़ते व उतरते समय हो चुकी है।
3.घर के पीछे बने झौपड़े में आग लगने से एक बकरी दो मैमनों की दर्दनाक मौत
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में स्थित एक घर के पीछे बने झौपड़े में आग लग गई। झौपड़े में रहने वाली एक बकरी और दो मैमनों की झुलसने से मौत हो गई। वार्ड न. 6 में एक घर के पीछे बने झोंपड़े में गुरुवार को अचानक आग लग गई। घर के पीछे से पहले धुआं दिखाई दिया और बाद में आग की लपटे नजर आई। घर वालों को पता चलने पर लोग दौडक़र पहुंचे। आग को काबू में लेने का प्रयास किया गया। आग लगने से एक बकरी दो मैमनों के साथ जिं लकर राख हो गई। वार्ड 6 में अकरम तैली के घर के पीछे उसके बाड़े में बने झोंपड़े में उसकी बकरियां रहती थी। यहां गुरूवार दोपहर आग लग गई। नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग काबू में होती उससे पहले झोंपड़ा सहित एक बकरी व उसके दो नन्हें मैमने आग में जलकर काल का ग्रास बन गए। मकान मालिक व मोहल्लेवासियों ने एक अज्ञात पर जानबूझकर आग लगाने आरोप भी लगा रहे हैं। इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।