सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सामाजिक अंकेक्षण टीम ने आज ग्राम पंचायत बिग्गा का दौरा किया,जहाँ उन्होंने मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAYG),और स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। इस टीम में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन बाबूलाल गर्ग के साथ भगीरथ प्रसाद बारोठिया, भवानी पारीक, सरिता,और नरेंद्र शामिल थे। टीम ने पंचायत के रिकॉर्ड की जांच की और योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की सत्यता की पुष्टि की। ग्राम विकास अधिकारी हरिप्रसाद ने टीम का स्वागत किया और अंकेक्षण प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अंकेक्षण का भौतिक सत्यापन 18 नवंबर तक चलेगा, जिसके बाद 19 नवंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में टीम अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। बिग्गा के साथ ही बास रामसरा, बेनिसर, और बिँझासर गाँवों में भी सामाजिक अंकेक्षण टीम ने अपना कार्य प्रारंभ किया है। इस पहल का उद्देश्य योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करना और ग्रामीण विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच करना है।