सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर चल रहा धरना आज 72वें दिन जारी रहा बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार की अनदेखी के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया आज धरने पर आबकारी अधिकारी बीकानेर राकेश खत्री धरने पर ग्रामीणो से वार्ता के लिए पहुंचे। वार्ता में ग्रामीणों ने शराब ठेके के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शराब की दुकान हनुमानजी के मन्दिर पास है। स्कुल व स्कुल के खेल मैदान के पास तथा अनुसुचित जाति की बस्ती के पास है। शराब के कारण गाँव का सामाजिक ढांचा अस्त व्यस्त हो गया है,गाँव के सभी वाशिन्दे 72 दिनों से ठेका बन्द करने के लिए शान्ति पूर्वक आन्दोलन कर रहे है। आमजन के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है। गांव के ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए पुछा की इतनी अनियमितताओं के बावजुद ये गैर कानूनी शराब की दुकान पंचायत की बिना स्वीकृति कैसे खुल गई तथा गांव को शराब का बाजार बनाने का काम कैसे हुआ गाव के लोगों ने गैर कानूनी शराब ठेके के विरुद्ध गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए अधिकारियों के सामने एक स्वर में अवैध शराब की दुकान को तुरन्त हटाने की मांग की जिस पर आबकारी अधिकारी द्वारा हटाने की सहमति नहीं बनने के कारण वार्ता विफल हो गई ग्रामवासियों एवं युवाओं ने तुरंत निर्णय न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार आज धरने पर एवं वार्ता में एडवोकेट वोकेट श्याम सुन्दर आर्य,ताजाराम मेघवाल,लिछुराम ढोली,सांवरमल सहू,बलवीर चोटिया,ओमप्रकाश चोटिया,मुकेश चोटिया,देदाराम चोटिया रुपाराम सांसी राजकुमार चोटिया उपस्थित रहे ।