प्रशिक्षण के चौथे दिन युवाओं को यातायात के नियमों के बारे में किया जागरूक
पलवल-08 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार सचिव बिजेन्द्र सौरोत के नेतृत्व में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन का विधिवत शुभारंभ रैडक्रॉस झंडा को फहराकर गीत व प्रार्थना की प्रस्तुति के साथ किया। इस मौकै पर सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास भी करवाया गया।
प्रशिक्षण शिविर में सर्वप्रथम ट्रेफिक पुलिस के निरीक्षक जितेंद्र व हेड कांस्टेबल पवन कुमार ने सभी प्रतिभागियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। नशा करके वाहन न चलाएं तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। यातायात के इन नियमों का सभी को पालन करना चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य यातायात नियमों की भी विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत सिचाईं विभाग के सेवानिवृत अधीक्षक अभियंता डा. शिव सिंह रावत ने जल संरक्षण व नदियां बचाओ के उपर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमें नदियों को साफ रखना चाहिए और जल को बचाने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना न करना पड़े।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने सभी रैडक्रॉस यूथ स्वयं सेवको को सभी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर, बेहोशी की हालत में घायलों को मोके पर सहायता, हार्टअटैक के समय पीडि़त को ट्रांसपोर्ट करने, सांस न आने व हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में जीवन दायनी विधि सी.पी.आर. विधि देने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग पलवल से मधु डागर मनोचिकित्सक ने नशे से बचने के बारे में तथा नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। न्यूट्रिशन डाइट्रीशीयन डा. पुष्पा ने सभी प्रतिभागियों को सही तरीके से खान-पान, संतुलित आहार लेने व अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने बारे जानकारी दी। मनीष ने व्यक्तिगत स्वछता रखने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी महत्वपूर्ण और लाभदायक व्याख्यानो की सभी प्रतिभागियों ने सराहना की। रामानुजन कॉलेज के निदेशक डा. ताराचंद शर्मा, प्रधानाचार्य डा. संध्या, हुकम सिंह ने रामानुजन कॉलेज में पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रमों को पीपीटी के माध्यम से उपस्थिति के साथ सांझा किया। प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता अल्पना मित्तल ने उपस्थिति को मोबाइल फोन के दुरुपयोग के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर साइबर सेल पलवल इंचार्ज विनोद कुमार व साइबर क्राइम एक्सपर्ट अभिषेक ने ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी, मोबाइल फोन के गलत प्रयोग, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के गलत उपयोग व इनसे होने वाले नुकसान और इसके द्वारा होने वाली धोखाधड़ी से बचाव के तरीके समझाए। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों के बीच म्यूजिकल प्रतियोगिता का आयोजन करके कार्यक्रम का समापन किया गया। शिविर के चौथे दिन के सफल आयोजन में विभिन्न महाविद्यालयों के काउंसलर अंकित कुमार, योगेश, कंचन कुमारी, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल की लेखाकार अंजलि भयाना, भोजपाल सहरावत, नितिन कुमार, आरती मौर्य, अनीता शर्मा, अंकित, सूर्यकांत आदि का अहम योगदान रहा।