गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“सर्राफा कारोबारी से 10 लाख की लूट। ऑटो कार सवार बदमाशों ने सरेराह दी घटना को अंजाम। लहू लुहान कर हुए फरार।”
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
सर्राफा कारोबारी से सरेशाम लगभग 10 लाख की लूट।असलहे से व्यापारी को लहूलुहान कर कार सवार लुटेरे हुए फरार।गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथीपुर-बाबूगंज बाजार के बीच सरेशाम हुई वारदात।व्यापारी को मरणासन्न छोड़कर लुटेरे हुए फरार। सीओ जयसिंहपुर और कोतवाल गोसाईगंज प्रेमचंद पुलिस फोर्स के साथ जुटे जांच पड़ताल में। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा बोले,लूट की घटना के अनावरण के लिए गठित की गई टीम।सीओ जयसिंहपुर के नेतृत्व में पुलिस जल्द करेगी घटना का खुलासा।
सुदानापुर बाजार में सुरेश सोनी की सुरेश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह सुरेश दुकान बंद कर अपने घर भारतीपुर जा रहे थे कि रास्ते में ऑटो सवार चार बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक कर उनको पिस्तौल की बाढ़ से मार कर घायल कर दिया जिससे उनका सिर फट गया और वह गिर पड़े चारों बदमाश उनका सारा सामान लूट कर ऑटो कार पर सवार होकर नहर की पटरी पकड़कर हुए फरार। घटना को लेकर युवा उद्योग व्यापार मंडल सुदनापुर के अध्यक्ष गंगेश कुमार पाण्डेय ने तत्काल पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा तथा क्षेत्राधिकार जयसिंहपुर रमेश कुमार तथा गोसाईगंज थाना इंचार्ज प्रेमचंद से बात कर उक्त घटना में तत्काल कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में और विशेष कर गोसाईगंज थाना क्षेत्र में चोरी और छिनैती बहुत बढ़ गई है। एक भी मामले में खुलासा नहीं हो पा रहा है। इस पर तत्काल रोकथाम लगनी चाहिए। स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध असलहो की रोकथाम नहीं की जा रही है जो अपने आप में गंभीर चिंता का विषय है।