सत्यार्थ न्यूज़ एस के जोशी वीडियो के लखनऊ की रिपोर्ट
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024; यूपी लोकसेवा आयोग ने जारी की तारीख,आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री परीक्षा दो दिन होगा एग्जाम
लखनऊः यूपी सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने लंबे समय से आरओ-एआरओ प्री और पीसीएस प्री की परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार, आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन शिफ्टों में होगी। जबकि पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को दो सत्रों में होगी।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होगी दो सत्रों में परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में दो सत्रों में होगी। परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा। वहीं आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल तीन शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी।
22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
आरओ-एआरओ प्री की परीक्षा पहली और दूसरी शिफ्ट 22 दिसंबर को होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं तीसरी शिफ्ट 23 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, यदि एक पाली में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी होते हैं तो परीक्षा को कई पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है। इसी कारण इस परीक्षा को तीन शिफ्टों में बांटा गया है।
छात्रों ने किया था विरोध प्रदर्शन :पिछले दिनों यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर सड़क पर बैठकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था. उनकी मांग थी कि भर्ती परीक्षा में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए ये परीक्षाएं दो दिन की जगह एक ही दिन में अयोजित होनी चाहिए. उनका कहना था कि अलग-अलग दिन परीक्षा होने से उसमें पारदर्शिता बरतना मुश्किल हो जाएगा, जिस कारण प्रतियोगी छात्र पीसीएस प्री के साथ ही आरओ/एआरओ परीक्षाओं को एक पाली में करवाने की मांग कर रहे थे.विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि यूपी लोकसेवा की पीसीएस प्री और आरओ/एआरओ जैसी परीक्षाओं को अलग-अलग दिन की जगह एक एक दिन में करवाना चाहिए, क्योंकि एक परीक्षा को अलग-अलग दिन करवाने से आयोग वहां पर नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) लागू करेगा. जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा. इस कारण यह आशंका है कि अब नई डेट घोषित होने के बाद दो दिनों में परीक्षा करवाने का छात्र विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.