यातायात जागरुकता माह के दौरान सोनभद्र की यातायात पुलिस द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज व थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर पम्पलेट वितरित करते हुये यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर किया गया जागरुक~
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आमजन मानस को यातायात नियमों के बारें में अधिक से अधिक जागरुक करने व वाहन दुर्घनाओं मे कमी लाने के उद्देश्य से जनपद में यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2024 के रुप में एक वृहद जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 05.11.2024 को श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में प्रभारी यातायात तथा जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज व थाना चोपन क्षेत्रांतर्गत भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर आमजनमानस/वाहन चालको को पम्पलेट वितरित कर यातायात के नियमों के बारे मे विस्तृत रुप से जानकारी देकर उन्हे बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट, खतरनाक ढंग से वाहन न चलाने,वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने, नशे की स्थिति में वाहन न चलाने,वाहनों पर स्टंन्ट न करने की अपील की गयी व अपने आस-पास के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देकर जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया ।