• “जल जीवन मिशन के गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जलकर स्वाहा”
• नगर पंचायत दोस्तपुर के टैंकरों से ग्रामीणों ने बुझाई आग, मामला लग रहा संदिग्ध।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ सत्यार्थन्यूज़(दोस्तपुर)
सुलतानपुर : दोस्तपुर कस्बे में शनिवार शाम जल जीवन मिशन के गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नगर निगम के टैंकर से आग पर काबू पाया जा सका है। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध पाया गया है। ठेकेदार की ओर से पुलिस को कोई भी तहरीर अभी तक नहीं दी गई है।
दोस्तपुर कस्बे में थाने से कुछ दूरी पर जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने गोदाम बना रखी है। जिसमें कार्य योजना की कनेक्शन पाइप,टोटी,आदि सामग्री रखी गई है। शनिवार शाम करीब 4:00 बजे के आस–पास संदिग्ध परिस्थितियों में गोदाम में आग लग गई। आज की लपटी उठी तो ग्रामीणों को जानकारी हुई। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को ग्रामीणों ने सूचना दी। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम को पहुंचने में समय लगा तो चेयर मैन प्रतिनिधि रमेश सोनकर ने नगर पंचायत का टैंकर आग पर काबू पाने के लिए भेजा। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
“फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची”।
गोदाम में रखा सब सामान जलकर भस्म हो गया। हालांकि नगर पंचायत के टैंकर के पानी से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाई।आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। वही व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय सोनी बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे।
“जल जीवन मिशन के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे”।
ग्रामीण घोटाले की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। जबकि ठेकेदार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहा है। इस मामले में थाना अध्यक्ष दोस्तपुर पंडित त्रिपाठी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है। अभी तक ठेकेदार की ओर से किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। वही जब जल जीवन मिशन के एक्सईएन वकार अहमद से फोन पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो जवाब मिला कि वो अभी मीटिंग में है।