डिप्टी सीएम ने कहा मरीज को प्राइवेट अस्पताल में पहुंचने वाले बिचौलियों पर हो सख्त कार्रवाई
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
सोनभद्र सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का तेवर सरकारी अस्पतालों की कार्य प्रणाली को लेकर बुधवार को सख्त दिखा उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमें समाचार पत्रों में छपी खबरों से ज्ञात हुआ है कि सोनभद्र में सौ शैया अस्पताल व अन्य सरकारी चिकित्सालयों में दलाल और बिचौलिए हावी हैं इससे सोनभद्र में गरीब मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को 3 दिन का समय दिया जा रहा है वह ऐसे बिचौलियों को चिन्हित कर स्वयं कार्रवाई करने की प्रक्रिया में जुट जाए अनाथ उन्हीं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी
डिप्टी सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कर रखी है ऐसे में यदि सरकारी अस्पताल से मरीजों को निजी चिकित्सालय में भेजा जा रहा है इसे गंभीरता से लिया जाएगा।