सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा जिले के छतरगढ़ की ग्राम पंचायत लाखूसर में सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करने वाले भूमाफियाओं क विरोध करने वालों पर किए गये हमले को लेकर जिले भर में उपखंड कार्यालयों में ज्ञापन दिए गये। उक्त ज्ञापन के माध्यम से 20 अक्टूबर को हुई घटना में न्याय की मांग की गई। पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया व सभा सदस्यों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया तथा भूमाफियाओं व पुलिस की मिलीभगत होने की बात कही। पूर्व विधायक महिया ने अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं का सहयोग देने वाले थानेदार व हवलदार गजेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर पीड़ितों को निष्पक्ष रूप से न्याय दिलवाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा की लाखुसर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम लाखूसर व अनेक किसानों पर किए गये झूठे मुक़दमे वापस लेने तथा धारदार हथियारों से हमला करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। बता दे की घटना में किसानों के गंभीर चोटें भी आई है। घटना की गंभीरता को देखने के बाद पूर्व विधायक महिया मौक़े पर पहुंचे थे। ज्ञापन देने के दौरान पुर्व सरपंच दानाराम भादू, सत्तासर सरपंच सुनील मलिक, टेऊ सरपंच सुनील मेघवाल, मोहनलाल भादू, मुकेश ज्याणी, तोलाराम ज्याणी, मुखराम गोदारा, हनुमान कुकणा, अमरगिरी, मुखराम नायक, भंवरलाल, हरिप्रसाद सिखवाल, जावेद बेहलीम, सद्दाम बेहलीम, समीर पावटे, ओमप्रकाश, आमिर खोखर, सहीराम जाट, गिरधारिज जाखड़, सतुनाथ सिद्ध व अनेक सभा सदस्यों ने किसान एकता के नारे लगाते हुए न्याय की मांग की।