रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
जिला:मैनपुरी
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे रेट्रोफिटिंग सर्वे का कार्य एक सप्ताह में शत-प्रतिशत पूर्ण कराए जाए।डीपीसी
डॉ अंबेडकर सभागार में डीपीसी नीरज शर्मा और राजकुमार ने पंचायत सहायकों को मोबाईल ऐप का प्रशिक्षण प्रदान किया।
मैनपुरी,2 मार्च।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे रेट्रोफिटिंग सर्वे का कार्य एक सप्ताह में शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए और ओ.डी.एफ ग्रामों के कार्यो की जिओ टैग का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। पंचायत सहायक उपस्थिति ऐप पर प्रतिदिन करें।
विकास भवन के डॉ अंबेडकर सभागार में डीपीसी नीरज शर्मा और राजकुमार ने पंचायत सहायकों को मोबाईल ऐप का प्रशिक्षण प्रदान किया।
डीपीसी नीरज शर्मा ने प्रशिक्षण में बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित शौचालय जिनमें कमियाँ हैं उनको दूर करने के लिए सरकार द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। पंचायत सहायक को सर्वे में यह भी देखना है कि किसके शौचालय में सैप्टिक टैंक बना हुआ है। जिनके शौचालय में सेप्टिक टैंक बना हुआ है,उनमें एक सोक पिट का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा 15 वें वित्त के टाइड फंड से होगा। ग्रामीण छेत्र में सेप्टिक टैंक का निर्माण नहीं होना चाहिए ,सेप्टिक टैंक का पानी नाली में गिरने से पूरे गांव में संक्रमण फैलने की संभावना है।लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सेप्टिक टैंक से निकलने वाले दूषित जल का निपटान आवश्यक है। मल जनित दूषित जल के संक्रमण से संक्रामक रोग फैलने की संभावना रहती है।
जिला कंसल्टेंट राजकुमार ने बताया कि विकास खण्ड घिरोर,सुल्तानगंज, कुरावली व बरनाहल में रेट्रोफिटिंग की स्थिति खराब है।45 पंचायत सहायक ने अब तक रेट्रोफिटिंग का कार्य शुरू नहीं किया है।जो पंचायत सहायक कार्य नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को संस्तुति की जायेगी।
प्रशिक्षण में राजकुमार बाबू,आलोक मिश्रा, जोगेंद्र,सुनीता,अनुपम पाल, जोगिंदर, सुनीलम,कर्मवीर, नरवेश, कन्हई, दरवेश आदि मौजूद रहे।