आलोक
जनपद गोरखपुर
स्थान – अम्बिका मैरेज हाल, माया बाजार, गोरखपुर
कॉनटेक्ट – 9305589429 टाइम 11 am
मोस्ट पॉपुलर स्टूडेंट के मार्ग दर्शक श्री अवध ओझा सर का कल गोरखपुर में आगमन हो रहा है।
*
*आपको सभी को बताते हुए बहुत खुशी को रही है। कि गोरखपुर के पावन धरती पर हम सब के मार्ग दर्शक
हम सब को सही रास्ता दिखाने के लिए हम सब के प्रिय
श्री ओझा सर आगमन हो रहा है।
सर के बारे मे
वह अपनी नवीन शिक्षण पद्धतियों के लिए प्रसिद्ध हैं, जहां वे ऐतिहासिक घटनाओं, भू-राजनीतिक रुझानों और समसामयिक मामलों को सहजता से जोड़ते हैं, जिससे उनके छात्रों के लिए ज्ञान का एक समृद्ध भंडार तैयार होता है।