Advertisement

शाहजहांपुर : लड्डू गोपाल की शोभायात्रा निकाली, संकीर्तन।

www.satyarath.com

• लड्डू गोपाल की शोभायात्रा निकाली, संकीर्तन।

www.satyarath.com

शाहजहांपुर : कृष्णानगर के श्री कृष्णा मन्दिर की पंचम दिवस की प्रभातफेरी आयोजक राजीव मिश्रा एड रहे। वह सपरिवार लड्डू गोपाल व राधा रानी को मन्दिर से प्रातः अपने आवास पर ले गए। जहां पूजा अर्चना व भजनों के बाद वापस मन्दिर लाये। उसके बाद मन्दिर में गजानन की वंदना के साथ भजन कीर्तन की शुरुआत हुई। सबसे पहले कार्यवाहक प्रधान हरीश बजाज ने प्रथम पूज्य गजानन की वंदना गायी व बन जाऊं तेरी प्यारी, तुझे प्यार करते करते, जीवन बिताया सारा, इंतज़ार करते करते भजन सुनाया फिर रविन्द्र मिश्रा एड. ने तुमने किसी के श्याम को जाते हुए देखा है भजन सुनाया और गौरव अरोड़ा ने मुझको राधा रमण, करदो ऐसा मगन, रटूं मैं तेरा नाम, मैं आठों याम भजन गाया फिर अनिल कक्कड़ ने श्याम के बिना तुम आधी तुम्हारे बिना श्याम आधे भजन सुनाया और शिवांश ने तूने इतना दिया रे बनवारी ओ बांके बिहारी कि मैं तो मालामाल हो गया उसके बाद देवेन्द्र खुराना ने मेरी श्यामा तेरी चाकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी और अंकित सचदेवा ने जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा जहां नाथ रख लोगे वहीं मैं रहूंगा भजन सुनाया जिससे सभी उपस्थित भक्तगण मंत्र मुग्ध हो गए। अंत मे नवीन सचदेवा ने आजा आजा मेरे श्याम सलोने तू आजा मेरे श्याम सलोने, श्याम सलोने आजा दिल के खिलोने आजा भजन सुनाकर वहां उपस्थित समस्त भक्तों को नचाया तथा चोरी चोरी माखन खाय गयो री मैया तेरो कन्हैया भजन पर मटकी से निकाल निकाल कर टाफियां आदि भक्तों को बांटी गयीं और भजनों के दौरान महिलाएं एवं पुरुष भक्तों ने जमकर नृत्य किया। फूलों की होली खेली गयी, फिर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया और मन्दिर कमेटी की तरफ से आशीर्वाद स्वरूप दी जाने वाली भेंट प्रधान सुशील नारंग व संजीव मिश्रा ने राजीव मिश्रा के परिवार को दी। मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता ने बताया कि कल की प्रभात फेरी का स्वागत विशाल ग्रोवर के परिवार द्वारा सिटी पार्क स्थित उनके आवास पर किया जाएगा। उक्त अवसर पर रचना अवस्थी, विनीत शुक्ला, संजीव अवस्थी, आदि परिजन के साथ कमेटी के अन्य सभी लोग व तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!