Advertisement

बड़ी खबर : योगी, अखिलेश, मुलायम और मायावती किस मुख्यमंत्री के राज में यूपी में सबसे ज्यादा एनकाउंटर..!!

www.satyarath.com

• योगी, अखिलेश, मुलायम और मायावती किस मुख्यमंत्री के राज में यूपी में सबसे ज्यादा एनकाउंटर..!!

www.satyarath.com

उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला इस वक्त सुर्खियों में है। जो इस वक्त गूगल पर बहराइच हिंसा, बहराइच एनकाउंटर के नाम से भी सर्च किया जा रहा है। जिसके पीछे की वजह है वहां हुई हिंसा और उसके बाद आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़। बहराइच हिंसा के चार दिन यूपी पुलिस ने दो आरोपियों का हाफ एनकाउंटर किया। आरोपियों के नाम मोहम्मद सरफराज और तालीम हैं। दावा किया जा रहा है कि इसमें सरफराज वही है जिसने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या की थी। लेकिन जैसे ही बहराइच एनकाउंट की खबर सामने आई। विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया। सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि यह एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि योगी सरकार हमेशा से फर्जी एनकाउंटर करती रही है।ऐसे में जब यूपी में एनकाउंटर की बात चल रही है तो यहां यह भी जानना जरूरी हो जाता है कि योगी, अखिलेश, मुलायम और मायावती किस मुख्यमंत्री के राज में यूपी में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए। हालांकि जब इसके आंकड़े निकाले गए तो पता चला कि सबकी सरकार में पुलिस एनकाउंटर हुए हैं। बस किसी के आंकड़े ज्यादा हैं तो किसी के कम हैं।

ऐसे में हम यहां बात फुल एनकाउंटर की करें तो मुलायम सिंह यादव सरकार के कार्यकाल 29 अगस्त 2003 से 13 मई 2007 तक 499 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए। वहीं मायावती की 13 मई 2007 से 14 मार्च 2012 वाली सरकार में 261 अपराधी मारे गए। अखिलेश की 15 मार्च 2012 से 19 मार्च 2017 वाली सरकार में 40 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए। वहीं योगी सरकार में 19 मार्च 2017 से अब तक 210 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं। इस तरह से जहां मुलायम सिंह की सरकार में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए तो वहीं अखिलेश सरकार में सबसे कम।

सीएम योगी के पहले कार्यकाल में मारे गए 117 अपराधी वहीं देशभर में अपराधियों को ठिकाने लगाने में उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ज्यादा एक्टिव नजर आती है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि गृह मंत्रालय के आंकड़े बता रहे हैं। बात अगर योगी सरकार के पिछले पांच साल 2017 से 2022 की करें तो यूपी देश का दूसरा ऐसा राज्य था, जहां सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए। इनमें से 117 अपराधियों की एसटीएफ की गोली लगने के बाद मौत हो गई थी। वहीं राजस्थान में आठ, मध्य प्रदेश में 13, बिहार में 22 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!