रिपोर्टर – सुशील कुमार यादव स्थान – खण्डपारी पोस्ट- बण्डा जिला – शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के कस्बा बण्डा में गोविदम फिल्मस प्रोडक्शन से निर्मित पहली हिन्दी शार्ट फिल्म अन्धविश्वास का पोस्टर हुआ रिलीज। जिला शाहजहांपुर के ब्लाक बण्डा में गोविदम फिल्मस प्रोडक्शन बैनर तले पहली हिन्दी शार्ट फिल्म, अन्धविश्वास, की शूटिंग सुनासिरनाथ, गदाई घाट, बण्डा, मंझरिया, खुटार, पुवायां, पूरनपुर, बिलसंडा, आदि स्थानों पर की गई जो आज कंप्लीट हो गई है प्रोड्यूसर सुशील कुमार यादव ने बताया कि फिल्म की एडीटिंग का काम शीघ्र ही पूरा कर के फिल्म अन्धविश्वास को शीघ्र ही गोविनदम फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा इस फिल्म में मुख्य भूमिका सुशील कुमार यादव, सत्यम यादव, निशांत यादव, सुमित कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, ने निभाई है प्रोड्यूसर सुशील कुमार यादव ने बताया कलाकारों के आवागमन और भोजन की पूर्ण व्यवस्था स्थानीय लोगों ने की थी प्रोडक्शन क्षेत्र के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता है। फिल्म अन्धविश्वास का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है फिल्म भी शीघ्र रिलीज होने वाली है। हमारे प्रोडक्शन से जुड़ने के लिए एवं हमारे प्रोडक्शन से निर्मित होने वाली फिल्मों में उत्कृष्ट अभिनय करने के लिए हमारे whatsapp No 8765615569। Email Address sushilkumar28021979@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं
Leave a Reply