• शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा से हुई अमृत वर्षा, निकली झांकियां।
अयोध्या : शरद पूर्णिमा के पावन पर पर्व अयोध्या के प्राचीन दंत धावान कुंड पर 135 वर्ष पुरानी चली आ रही परंपरा के अंतर्गत आज मेला लगा और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की जल विहार करते हुए झांकियां निकाली गई। झांकी का उद्घाटन हनुमानगढी से संत व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने किया उद्घाटन मे उनके साथ अयोध्या व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी के साथ पूर्व बीजेपी सांसद लल्लू सिंह भी मौजूद रहे। अयोध्या के इस प्राचीन मेले को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को यहां खीर प्रसाद रूप में वितरित किया गया।ऐसी मान्यता है पूर्णिमा के दिन चंद्रमा से अमृत वर्षा होती है। इस अमृत वर्षा को खीर में रोपा जाता है। चंद्र किरणों के प्रभाव मे आने से यह खीर अमृत समान हो जाता है और जो भी इस खीर का पान करता है उसकी समस्त रोगों का नाश होता है।