ताजा खबरें : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना लिखा गरबा गीत ‘आवती कलाया मदी वाया कलाया’ साझा किया।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना लिखा गरबा गीत ‘आवती कलाया मदी वाया कलाया’ साझा किया।
ताजा खबरें : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देवी दुर्गा की प्रार्थना के रूप में लिखा एक गरबा गीत ‘आवती कलाया मदी वाया कलाया’ साझा किया।
श्री मोदी ने गरबा गीत गाने के लिए गायिका पूर्वा मंत्री को भी धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“यह नवरात्रि का शुभ अवसर है और लोग मां दुर्गा की भक्ति में एकजुट होकर अलग-अलग तरीकों से जश्न मना रहे हैं। श्रद्धा और आनंद की इस भावना में यहां #AavatiKalay प्रस्तुत है। यह गरबा गीत मैंने उनकी शक्ति और कृपा के लिए एक प्रार्थना के रूप में लिखा है। उनका आशीर्वाद हमेशा हम सभी पर बना रहे।”
“मैं इस गरबा को गाने और इसकी इतनी मधुर प्रस्तुति देने के लिए एक प्रतिभाशाली उभरती गायिका पूर्वा मंत्री को धन्यवाद देता हूं। #AavatiKalay”