रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
गांधी जयंती पर क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज महिला संगठन ने चलाया स्वच्छता अभियान
बैतूल। 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज महिला संगठन ने एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सिद्धलता महाले, सचिव श्रीमती ज्योति बारस्कर, कोषाध्यक्ष श्रीमती वंदना पंडाग्रे, संयुक्त सचिव अलका वागद्रे, सह-कोषाध्यक्ष दीपिका वागद्रे, दुर्गा दंवडे, मधुबाला देशमुख, राजेश्वरी लिखितकर और लता कनाठे जैसी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहीं।
अभियान के दौरान, महिला संगठन की सदस्यों ने स्थानीय क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सिद्धलता महाले ने कहा महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करते हुए, हमने यह स्वच्छता अभियान शुरू किया है। यह सरकार की जिम्मेदारी नहीं, हर नागरिक का कर्तव्य है। सचिव श्रीमती ज्योति बारस्कर ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, हम नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेंगे ताकि स्वच्छ और स्वस्थ रखने में योगदान दे सकें। कोषाध्यक्ष श्रीमती वंदना पंडाग्रे ने संगठन की ओर से कहा, स्वच्छता के साथ-साथ हमारा संगठन महिला सशक्तिकरण पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह अभियान दोनों लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगा।