संवाददाता: करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
मौरावां मे बने सौ बेड के अस्पताल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण मिली खामियां!
पुरवा उन्नाव! मौरावा स्थित सौ बेड के अस्पताल का डीएम गौरांग राठी ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें अस्पताल की कई खामियां उजागर हो गई, इस निरीक्षण के दौरान डीएम को अस्पताल में गंदगी का अंबार, डॉक्टरों की अनुपस्थिति, और मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं में लापरवाही दिखी, इस दौरान एसडीएम पुरवा उदित नारायण सेंगर भी डीएम के साथ मौजूद रहे, जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि, एक दर्जन डॉक्टरों में केवल दो डॉक्टर ही अस्पताल में उपस्थित मिले, जबकि बाकी आठ डॉक्टर अनुपस्थित थे, डीएम ने अनुपस्थित डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की बात कही है, इस दौरान उपस्थित डॉक्टरों को डीएम ने तलब भी किया, इसके अलावा अस्पताल के और स्टाफ कि लापरवाही को लेकर डीएम नाराज भी हुए,
अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले, डीएम ने अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर भी डॉक्टरों को फटकार लगाई, इसके अलावा मरीजों के पंजीकरण और दवा वितरण में भी गंभीर खामियां पाई गई, जिसमें डीएम को अस्पताल प्रशासन की तरफ से घोर लापरवाही पाई गई, डीएम ने अस्पताल कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, अपनी जिम्मेदारियो को ईमानदारी से निभाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें, उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए तत्काल कदम उठाये जाए, ताकि मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधा मिल सके, डीएम करीब दो घंटे तक अस्पताल परिसर में रहे, अनुपस्थित डॉक्टरों को लेकर उन्होंने सीएमओ से कार्रवाई करने की भी बात कही है, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विभाग कोई भी हो लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, डीएम मौरावा एक अन्य कार्यक्रम में गए हुए थे, जहां से वह सौ बेड के अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए थे!