न्यूज़ रिपोर्टर – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
मंदसौर पुलिस द्वारा थाना नई आबादी क्षेत्रांतर्गत रजवाडी ढाबे के संचालक पर हुई फाईरिंग के आरोपीयो को पकडने में थाना नईआबादी को मिली सफलता मात्र 36 घंटे में किया घटना का खुलासा।
संक्षिप्त विवरणः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अभिषेक आनन्द जिला मंदसौर के द्वारा दिनांक 02.10.24 को हाईवे रोड स्थित रजवाडी ढाबे के संचाल कृष्णपालसिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोपीयो को जल्द से जल्द पकडने हेतु निर्देशित किया गया था जो दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधिक्षक महोदय श्री सतनाम सिंह एवं श्रीमान नरेन्द्र सोलंकी(एसडीओपी मल्हारगढ) के मार्गदर्शन में नईआबादी थाना प्रभारी श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा आरोपीयो को पकडने में मिली सफलता।
कार्य का विवरणः- दिनांक 02.10.24 को हाईवे रोड स्थित रजावाडी ढाबे के संचालक कृष्णपालसिंह पिता लक्ष्मणसिंह राजपुत निवासी ग्राम टोलखेडी पर पुरानी रंजीश को लेकर आरोपी शिवराजसिंह उर्फ भोमु पिता विक्रमसिंह राजपुत निवासी चांदाखेडी द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से दैशी पिस्टल से फायर किया था जो, फरियादी कृष्णपालसिंह के बाएं पैर की जांघ पर गोली लगी थी जिसे जिला अस्पताल मंदसौर ईलाज हेतु भर्ती कराया गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नईआबादी पर आरोपी शिवराजसिं एवं उसके अन्य साथियो के विरुध्द अपराध क्रमांक 185/24 धारा 109 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में दोराने विवेचना दिनांक 04.10.24 को आरोपी शिवराजसिंह उर्फ भोमु पिता विक्रमसिंह राजपुत निवासी चांदाखेडी को गिरफ्तार किया गया जिससे प्रकरण में पुछताछ करते उसके द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर अपने साथी राकेश पिता मोहनलाल नायक निवासी ग्राम चोकी थाना रिंगनोद जिला रतलाम व पंकज मीणा व रोहित मीणा निवासी ग्राम लसुडिया ईला थाना दलौदा के साथ मिलकर कृष्णपालसिंह के उपर जान से मारने की नियत से गोली चलाकर मोके से भाग गए थे। प्रकरण आरोपी राकेश पिता मोहनलाल नायक निवासी ग्राम चोकी थाना रिंगनोद जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया है। तथा घटना में प्रयुक्त दो दैशी पिस्टल मय दो जिंदा राऊण्ड के आरोपी शिवराज व राकेश की निशादेही से पृथक पृथक जप्त की गई है।
जप्त सामग्रीः- दो दैशी पिस्टल मय दो जिंदा राऊण्ड किमती 40 हजार रुपये ।
गिरफ्तार आरोपीः- 01. शिवराजसिंह उर्फ भोमु पिता विक्रमसिंह राजपुत निवासी ग्राम चांदाखेडी थाना भावगढ
02. राकेश पिता मोहलाल नायक उम्र 32 साल निवासी ग्राम चोकी थाना रिंगनोद जिला रतलाम
फरार आरोपीः- 01. राजपालसिंह पिता विक्रमसिंह राजपुत निवासी ग्राम चांदाखेडी थाना भावगढ
02. पंकज पिता ईश्वरलाल मीणा निवासी ग्राम लसुडिया ईला थाना दलौदा
03. रोहित पिता बालमुकुन्द मीणा निवासी ग्राम लसुडिया ईला थाना दलौदा
04. महेन्द्रसिंह राजपुत निवासी ग्राम बेहपुर थाना भावगढ
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी उनि कपील सौराष्ट्रीय थाना वायडीनगर, उनि शैलेन्द्रसिंह कनेश थाना शहर कोतवाली, उप निरीक्षक संजय प्रताप सिंह, उनि सत्येन्द्र राजपुत(प्रभारी सायबर सेल) एवं सुनीलसिंह तौमर, प्रआर 116 रमीज राजा, प्रआर 72 जीवन राठौर, प्रआर 624 उमर फारुख गोरी, प्रआर 194 दशरथ मालवीय, प्रआर 102 जितेन्द्रसिंह, प्रआर 653 गगन राठौर, प्रआर आशीष बैरागी व आर मनीष (सायबर सैल) प्रआर 681 दिगपालसिंह, प्रआर 67 उमंग शर्मा, प्रआर सम्मतसिंह,(थाना दलौदा) आर 199 राहुल यादव, एफआरवी चालक प्रदीपसिंह का सराहनीय योगदान रहा।