संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
• शासन के दिशा निर्देश का पत्र मिलते ही फिरोजाबाद में, झोला छाप क्लिनिक,डॉक्टर,अस्पताल पर कार्यवाही की तैयारियां तेज।
खबर विस्तार से, फिरोजाबाद के अस्पताल नोडल अधिकारी को जैसे ही शासन से ⁴rझोला छाप डॉक्टर पर कार्यवाही का आदेश पत्र के⁴सेट माध्यम से हुआ है तभी से लिस्ट बनाकर कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी गई,जिसमे झोला छापj डॉक्टर,क्लिनिक,अस्पताल, पैथोलॉजी लैब,अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सख्त नियम से कार्यवाही की जायेगी , जांच में दोषी पाए जाते ही , कागजात ,लाइसेंस, डिग्री न दिखाने पर एफआईआर दर्ज होगी , उसी दिन क्लिनिक, अस्पताल, पैथोलॉजी लैब,अल्ट्रासाउंड सेंटर सील हो जायेगा और डॉक्टर और संचालक को जेल भेज दिया जायेगा।
संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबादसत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद