रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) प्रधान पुत्र पर लगाया मारपीट का आरोप, धरने पर बैठे ग्रामीण (जारी प्रयागराज )कौधियारा थाना क्षेत्र के बड़हा गॉव के संगम लाल ने ग्राम प्रधान बड़हा अमरनाथ जायसवाल और उसके पुत्र आशुतोष जयसवाल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के तालाब में चल रहे कम के बारे में दो दिन पूर्व प्रधान अमरनाथ जयसवाल से कार्य के बारे में जानकारी लेनी चाही तो प्रधान द्वारा जानकारी देने के बजाय वह गाली देते हुए अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। ग्राम प्रधान द्वारा तालाब गहरीकरण की स्वीकृति राशि निकाल कर हजम कर लिया गया। जिसका विरोध करना उसे महंगा पड़ा गया।
संगमलाल ने बताया कि रविवार की शाम बाजार से पैदल घर जाते समय अज्ञात बाइक सवार द्वारा बाइक पर बैठाकर नहर के किनारे ले जाया गया। तभी प्रधान अमरनाथ जयसवाल व उसके पुत्र व अन्य दो साथी उसके साथ मारपीट शुरू कर दिए। पीड़ित का आरोप है कि जारी चौकी प्रभारी द्वारा दो दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक प्रधान पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत कर्ता ने बताया कि चौकी प्रभारी ने कार्यवाही करने से मना कर दिया । जिसको लेकर चौकी का घेराव किया गया है।