जयपुर ग्रामीण
ब्यूरो – रमाकांत भारद्वाज
19 मुख्य प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस, रोडवेज
रोडवेज की अध्यक्ष शुभा सिंह ने शनिवार को विभाध्यक्षो के साथ बैठक की, बैठक मे रोडवेज के राजस्व की समीक्षा की गई । संचालन परिणाम ( राजस्व ) मे लक्ष्य की तुलना मे गिरावट आने पर जयपुर, विधाघर नगर, वैशाली नगर, कोटा, शाहपुरा, अलवर, दौसा सहित डियो के मुख्य प्रबंधको को कारण बताओ नोटिश जारी किये गये।