संवाददाता कवि लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
• पुराने विवाद में युवक को कपड़े के शो रूम से खींच कर पीट दिया।
खबर विस्तार से : फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक कपड़े के शो रूम से एक युवक को खींच कर 10 से ज्यादा युवको ने मारपीट की ,बाहर खड़ी मोटर साइकिल को भी गिरा दिया गया।युवक के कई जगह चोट आई है ,घटना का वीडियो सीसीटीवी में फीड हो गया है।युवक ने थाने में तहरीर दी है, पुलिस ने मेडिकल कराया
पुलिस के अनुसार ,इसमें पुराना विवाद जुड़ा हुआ है ,इसी शो रूम में कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति को विवाद में पीट दिया गया था।।पुलिस घटना की जांच कर रही है।।
संवाददाता कवि लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
Leave a Reply