ननिहाल आए सूरज यादव की बावली में डूबने से मौत परिजनों में छाया मातम।
सोनभद्र /म्योरपुर/विजय कुमार यादव
म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरहा गांव के हड़बड़िया टोले में मंगलवार को दोपहर बावली में डूबने से एक बालक की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुधवार को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया जानकारी के अनुसार सूरज यादव पुत्र पारसनाथ यादव उम्र 9 वर्ष निवासी ग्राम परनी थाना म्योरपुर अपनी मां के साथ दो दिन पहले अपने नाना लाल जी यादव के घर घूमने आया था बताया गया कि सूरज खेलते खेलते बिना घर बताएं कुछ दूर बनी बावली में नहाने चला गया और गहरे पानी में डूब गया इधर काफी देर गायब रहने पर परिजन बालक को खोजने में लग गए किसी ने बावली के बाहर सूरज का कपड़ा देखा तो शक हुआ की कहीं पानी में डूब गया बताया गया कि देर रात शव पानी में उतराया दिखाई दिया तो परिजनों ने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को सीएचसी दुद्धी भेज दिया।