बाउली में डूबने से एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत
म्योरपुर सोनभद्र/कंचन लता
बाउली में डूबने से एक बच्चे की मौत।म्योरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहां में बाऊली में डूबने से एक नव वर्ष बालक की हुई मौत।सूचना के अनुसार लड़का ग्राम पंचायत परनी का है कुछ दिन पहले लड़का अपने नानी के यहां घूमने आया था जिससे नहाने के लिए पास में ही बउली में तैरने के दौरान लड़के की हुई मौत हो गई मौके पर जुटे ग्रामीणों ने लड़के को निकलने का किए प्रयास।
खबर लिखे जाने तक शव को बाहर निकाने का प्रयास किया जा रहा था।