Advertisement

वाराणसी : रामनगर की रामलीला: कैकेई नें श्रीराम के राजतिलक पर डाला संकट का साया, मंथरा नें कैकेई को भड़काया, इंद्र भी हुए चिंतित, दशरथ नंदन से मर्यादा पुरुषोत्तम बनने चले ‘राम’….

www.satyarath.com

रामनगर की रामलीला: कैकेई नें श्रीराम के राजतिलक पर डाला संकट का साया, मंथरा नें कैकेई को भड़काया, इंद्र भी हुए चिंतित, दशरथ नंदन से मर्यादा पुरुषोत्तम बनने चले ‘राम’….

www.satyarath.com

वाराणसी : विश्व प्रसिद्ध रामनगर की श्री रामलीला के आठवें दिन अयोध्या में राज्याभिषेक और कोप भवन प्रसंग की लीला हुई। राजा दशरथ नें राम को अयोध्या का उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय लिया। राम के राजतिलक की तैयारियां शुरू हो गईं। यह देखकर देवताओं में खलबली मच गई।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

आननफानन माँ सरस्वती के पास पहुंचे और निवेदन किया कि कुछ ऐसा उपाय करें, जिससे राम राजपाट छोड़कर वन चले जाएं। जिस कार्य के लिए धरती पर अवतार लिया वह पूरा हो सके। देवताओं की बात सुनकर माता सरस्वती ने कैकेयी की दासी मंथरा की बुद्धि फेर दी। मंथरा ने कैकेयी को ऐसा गुमराह किया कि वह कोपभवन में पहुंच गईं।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

कोप भवन में राजा दशरथ उन्हें मनाने जाते हैं। कैकेयी नें राम के लिए 14 वर्ष का वनवास और भरत के लिए राजगद्दी मांग ली। यह सुनकर राजा दशरथ जमीन पर गिर पड़े। वह कहती हैं कि कुछ भी कर लो तुम्हारी माया नहीं चलने दूंगी। राजा दशरथ कहते हैं कि सूर्यवंश के लिए कुल्हाड़ी न बनो। वे छाती पीट-पीटकर जमीन पर तड़पने लगे और अचेत हो गए। सेवक के कहने पर सुमंत कोपभवन पहुंचे तो वह राजा दशरथ की दशा देखकर परेशान हो गए। कैकेयी ने उनसे राम को बुलाने को कहा। जब राम कोपभवन पहुंचे तो कैकेयी ने उन्हें वरदान के बारे में बताया। उनकी बात सुनकर श्रीराम सहर्ष वन जाने के लिए तैयार हो गए। दशरथ उन्हें गले लगाकर कुछ बोल नहीं पाए। सभी विधाता को कोसने लगे।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

गुरु वशिष्ठ ने कैकेयी को समझानें का प्रयास किया। सखियों नें भी कोसा, लेकिन कैकेयी पर असर नहीं हुआ। सुमंत ने कौशल्या को वरदान के बारे में बताया तो उन्होंने पिता की आज्ञा से राम को वन जानें की अनुमति दे दी। उसी समय सीता आकर उनके चरण पकड़कर उन्हें प्रणाम करती हैं तो माँ कौशल्या अचल सुहागन होनें का आशीर्वाद देती हैं। भगवान की आरती के साथ लीला को विश्राम दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!