• कलेक्ट्रेट सभागार में दुर्गा पूजा आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न।
जौनपुर : डीएम दिनेश कुमार चंद्र और एसपी अजय पाल शर्मा, सीएमओ डा लक्ष्मी सिंह बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी दुर्गा पूजा आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक अवश्य कर ले।संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन जगहों पर मार्ग क्षतिग्रस्त है उन जगहों पर मरम्मत का कार्य समय से कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। निर्देशित किया कि जहां भी पंडाल लगने हैं, वहां एंटी लारवा का छिड़काव किया जाए, मुख्य मार्गो पर साफ सफाई सुनिश्चित करायी जाए। भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 25 सितंबर के बाद कहीं भी सड़को पर गड्ढे नहीं खोदे जाने चाहिए। कंट्रोल रूम पर हर विभाग का एक-एक प्रतिनिधि होना चाहिए। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि सुनिश्चित कर ले कि कहीं भी विद्युत तार टूटने और जर्जर खंभे की शिकायत न आये। जहां भी जर्जर खंभे है शीघ्र बदल दिए जाए, अन्यथा की स्थिति में संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply