• राशन कार्ड में नाम गलत अंकित होने के निस्तारण हेतु जनता दर्शन में उपस्थित हो कर प्रार्थना पत्र के माध्यम से डी. एम. अवगत करवाया।
जौनपुर : डीएम दिनेश कुमार चंद्र ने जनपद के ग्राम रीठी की निवासी आकांक्षा स्वर्णकार पुत्री सोनू स्वर्णकार द्वारा दिनांक 20-09-24 को जनता दर्शन में उपस्थित हो कर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि उनके राशन कार्ड में उनका नाम गलत अंकित है जिसका संसोधन कराना आवश्यक है, इस कार्य हेतु आवेदिका लम्बे समय से प्रयासरत थी।
प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया, जिसके क्रम में आज दिनांक 23-09-24 को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा आवेदिका का संसोधित राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया जिसे आवेदिका को कलेक्ट्रेट सभागार में दिया गया।