• पूरे दिन भर के खास खबरों का सार संक्षेप में….
➡लखनऊ – नगर निगम ने 30 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त कराई, शमशान की जमीन पर अंसल बिल्डर ने किया कब्जा था, इस्कॉन मन्दिर के पीछे शमशान की ज़मीन पर था प्लॉटिंग, 0.858 हेक्टेयर जमीन नगर निगम ने कब्जामुक्त कराई, बुलडोजर से बॉउंड्रीवॉल ध्वस्त कर नगर निगम ने कब्जा लिया।
➡बाराबंकी – बहराइच बॉर्डर पर ग्रामीणों को दिखाई दिए खूंखार भेड़िया, भेड़ियों के दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में फैली दहशत, तराई क्षेत्र से आये 2 भेड़ियों का वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों ने बनाया खूंखार भेड़ियों का वीडियो, ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर भेड़िये को खदेड़ा, भेड़ियों के सरयू नदी के तराई क्षेत्र से आने की आशंका, वन विभाग के रेंज ऑफिसर रामनगर सर्किल में नहीं मौजूद, वन विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा, लोगों ने टीम गठित कर भेड़िये को पकड़ने की लगाई गुहार, रामनगर इलाके के गणेशपुर ठाकुरद्वारा का मामला।
➡सीतापुर – विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते स्पार्किंग, लटकते हुए हाई वोल्टेज तारों में जमकर स्पार्किंग, बिजली के लटकते तार आपस में टकराने से हड़कंप, लोगों ने विद्युत विभाग को दी सूचना नहीं काटी गई लाइट, बिजली के तारों में हो रही आतिशबाजी से ट्रांसफार्मर फ्यूज, ट्रांसफार्मर के फ्यूल उड़ जाने से लोगों ने राहत की सांस, नगर इलाके के पड़ाव का पूरा मामला।
➡रायबरेली – ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट का मामला, बाइक सवार दबंगों ने ओवरटेक कर ट्रक को था रोका, दबंगों ने ड्राइवर को पीटने के बाद ट्रक लेकर कर फरार, रुपये लूटकर बदमाश जंगल के पास ट्रक छोड़कर फरार, बदमाशों ने गोविंदपुर माधवपुर के जंगल में छोड़ा ट्रक, गदागंज थाना क्षेत्र के कस्बा मोड़ की बताई जा रही घटना।
➡मुजफ्फरनगर – ट्रैक्टर मिस्त्री की हत्या से फैली सनसनी, आरोपियों ने शव को दुकान से नीचे फेंका, CCTV कैमरे में शव फेंकने की वारदात कैद, 2 व्यक्तियों ने की 55 वर्षीय अकबर की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हत्या को हादसा दिखाने का किया गया प्रयास, नगर कोतवाली के शामली बस स्टैंड का मामला।
➡सोनभद्र – 14 वर्षीय दिव्यांग किशोरी बनी मां, परिवार में हड़कंप, पड़ोस के व्यक्ति पर अवैध संबंध बनाकर दुष्कर्म का आरोप, दुष्कर्म के पांच माह बाद हुई परिजनों को जानकारी, नाबालिग ने जिला अस्पताल में मृत शिशु को दिया जन्म, मृत नवजात के शव का DNA सैंपल रखा जाएगा सुरक्षित-ASP, पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव का मामला।
➡कौशाम्बी – श्रीलंका से आए तीर्थ यात्रियों के जत्थे पर पथराव, अराजकतत्वों ने विदेशी यात्रियों की गाड़ी पर किया पथराव, श्रीलंका से आये तीर्थ यात्रियों की गाड़ी के शीशे टूटे, विदेशी तीर्थ यात्रियों का समान लूटने का भी आरोप, हर वर्ष हजारों भिक्षु श्रीलंका से दर्शन पूजन को आते है , कौशाम्बी थाना में है पुरातात्विक तीर्थ स्थल बुद्ध विहार।
➡मेरठ – इलाके के युवकों ने किशोरी से की छेड़छाड़, बहन के साथ जा रही किशोरी को प्लॉट में खींचा, किशोरी की चीख सुन लोग मौके पर पहुंचे, लोगों के आने पर आरोपी मौके से फरार, थाने में नहीं हुई सुनाई, अधिकारियों से गुहार, टीपी नगर क्षेत्र के एक इलाके का मामला।
➡बुलन्दशहर – बुलंदशहर में बाइक सवार देवर भाभी से लूट, तमंचे के बल पर सोने के कुंडल, अंगूठी लूटी, अलीगढ़ से नरौरा आ रहे थे बाइक सवार, सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, पुलिस मान रही है लूट की घटना को संदिग्ध, रामघाट क्षेत्र के जरगवा फौजी चौराहे के पास की घटना।
➡मेरठ – युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव, नशे का आदी बताया जा रहा है युवक, मजदूर का कार्य करता था मृतक जसवंत, परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से किया इंकार, अस्पताल से घर ले गए युवक का शव, कंकरखेड़ा क्षेत्र के सुंदर नगर कॉलोनी का मामला।
➡अमेठी – इनामिया अनुज प्रताप सिंह का शव पैतृक गांव पहुंचा, सर्राफा व्यवसायी से अनुज प्रताप सिंह ने की थी लूट, गांव में अनुज का शव पहुंचने के बाद मचा कोहराम, अनुज के शव का कल होगा अंतिम संस्कार, अनुज का शव देखते ही परिजनों में दिखा आक्रोश, मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के जनापुर गांव का मामला।
➡बाराबंकी – ग्राम पंचायत की खुली बैठक में जमकर हुआ विवाद, पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के बीच विवाद हुआ, परिवार रजिस्टर,PM आवास मामले को लेकर विवाद , प्रधानमंत्री आवास को लेकर बुलाई गई थी खुली बैठक, पंचायत सचिव की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया, ग्राम प्रधान की शिकायत पुलिस ने नहीं किया केस दर्ज, आक्रोशित प्रधान थाने पर पहुंचे,सचिव पर कार्रवाई की मांग, बाराबंकी के कोतवाली बदोसराय के खजूरी गांव का मामला।
➡एटा – भाई बहन के विवाद में बहन ने की आत्महत्या, परिजन आनन फानन में युवती का किया अंतिम संस्कार , मृतिका के भाई ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मृतिका नीलम, भाई गोविंदा के बीच हुआ था विवाद,. थाना सकीट के गांव भगवानपुर की घटना।
➡बस्ती – मां को अस्पताल में छोड़ बेटा गया दोस्त के साथ, दोस्त के साथ पार्टी करने करने पहुंचा अमहट घाट, बर्थडे पार्टी में शामिल होने की घर में दी थी सूचना, युवक आदर्श अचानक से गया गहरे पानी में, आदर्श को डूबता देख दोस्तों ने मचाई चीख पुकार, गोताखोर ने की युवक की तलाश नहीं लगा कोई सुराग, कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहट घाट का पूरा मामला।
➡मेरठ – संदिग्घ हालत में विवाहिता का शव मिला, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, पति-पत्नी में किसी बात पर हुआ था झगड़ा, दो बहनों की दो भाइयों से हुई थी शादी, पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर का मामला।
➡गाजीपुर – गैंगस्टर की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क, गैंगस्टर मुमताज उर्फ आरिफ खान की संपत्ति कुर्क, अचल संपत्ति 6.21 लाख की अचल संपत्ति कुर्क, मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।
➡मुजफ्फरनगर – सड़क पर दबंगों की गुंडागर्दी, दबंगों ने छात्र को डंडों और थप्पड़ों से पीटा, छात्र की पिटाई सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस ने आरोपियों पर नहीं की कार्रवाई, 2 समुदाय से जुड़ा है मारपीट का मामला, तितावी कोतवाली क्षेत्र का वायरल वीडियो।
➡सहारनपुर – भारत समाचार की ख़बर का बड़ा असर, तालाब बनी सड़कों की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, बैगी नाजर गांव से बाहर भी नहीं निकल पा रहे ग्रामीण, ख़बर दिखाएं जाने के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान, प्रशासन ने पानी को निकालने के लिए ट्रैक्टर पंप लगाया, ट्रैक्टर पंप के माध्यम से निकाला जा रहा भरा पानी, गंगोह ब्लाक के गांव बैगी नाजर का मामला।