रिपोर्टर घनश्याम सिंह यादव
चंदौली,पीएचसी 6 महिलाएँ की हुई नसबंदी।
स्थान – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी
दिनांक -23/09/2024
(चंदौली ): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर सोमवार को नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें चार महिलाएँ की नसबंदी किया गया। और सभी को उपचार एवं दवाएं दी गयी ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बरहनी
डाक्टर शैलेन्द्र कुमार बताया कि छोटा परिवार सदैव सुखी परिवार होता है। इसमें हम दो ,हमारे दो के फार्मूला सफल व कारगर साबित होता है।इस फार्मूले को अपना कर कोई भी परिवार सुखी रह सकता है ।और जच्चा बच्चा भी स्वास्थ्य ,सुदृढ़ एवं सुरक्षित रहेंगे।सभी का आवश्यक जांच के बाद डाक्टर कौशल द्वारा सभी का नसबंदी किया गया ।इस मौके पर डाक्टर श्रीप्रकाश ,तेजप्रताप भारतीय,संतोष, सुदामा, चौधरी,रीमा , लक्ष्मी देवी,किरन कुमारी, अनुराधा पर आदि उपस्थित रहे।