• राज्य कर्मियों को मिलेगा बोनस, डीए भी बढ़ेगा।
लखनऊ : प्रदेश सरकार कर्मियों के लिए दिवाली से पहले डीए व बोनस का उपहार दे सकती है। बोनस का लाभ करीब 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा, जबकि महंगाई भत्ता (डीए) वृद्धि के दायरे में 15 लाख राज्य कर्मी और शिक्षक आएंगे।
डीए को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 54 प्रतिशत किया जाएगा। इसके लाभ की गणना जुलाई माह से की जाएगी। वहीं, बोनस की गणना बेसिक पे और डीए के आधार पर की जाती है।