सत्यार्थ न्यूज़ : विकासखण्ड नरैनी अन्तर्गत गा्म पंचायत पौहार मे लगभग एक दर्जन सोलर लाइट अभी हाल में गा्म पंचायत द्वारा लगाई गई है जिनकी अनुमानित लागत बीस से पच्चीस हजार रुपए तक है लेकिन इनमें लगभग डेढ लाख से ऊपर पृति सोलर लाइट का भुगतान कराया गया है जिसमे गा्म पंचायत,खन्ड बिकास नरैनी का हांथ होना बताया गया है गा्म पंचायतो के बिकास के लिये सरकार से भारी भरकम धनराशि आवंटित होती है लेकिन जिम्मेदार कर्मचारी उसको अपने जेब के हवाले करते हैं इसी लिये आज तक पंचायतों का बिकास नही हुआ, वृक्षारोपण,सीसीरोड,नाली खडंजा सब कागजो मे है उनका पेमेन्ट भी निकाला जा रहा है लेकिन धरातल मे कुछ और है,बीस साल से गांव मे वृक्षारोपण हो रहा है लेकिन आज तक एक भी वृक्ष नही लगाया गया,जो लगाये गये है वह जीबित नही है, गा्मीणो के शिकायत करने पर जो अधिकारी जांच में आता है वह सुबिधा शुल्क लेकर चला जाता है कुछ कर्मचारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं,गा्मीणो ने जांच कराने की मांग उच्चाधिकारियों से किया है।