सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
आज 132 केवीए जीएसएस ऊपनी में कल्याण सर पुराना लिखमीसर के किसानों के साथ श्रीडूंगरगढ़ प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा धरने में शामिल हुवे बार-बार कटौती बिजली की सिंगल फेस लाइट काटना और कई बातों को लेकर स्थानीय अधिकारी से वार्ता हुई उन्होंने अब पूरी लाइट देने का आश्वासन दिया अगर फिर भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो किसानो के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे यह चेतावनी प्रशासन को दी।। किसानो का आरोप है की गांव ऊपनी व कल्याणसर के किसान ऊपनी 132 केवी जीएसएस के बाहर एकत्र हो गए है। ये किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आक्रोश जता रहें है। यहां किसान बिजली दो, बिजली दो, के नारे लगाते हुए पूरी बिजली देने की मांग कर रहें है। किसानों ने बताया कि गुरूवार से उन्हें पूरी बिजली नहीं मिल रही है। विभाग द्वारा 9- 9 घंटे कटौती की जा रही है। वहीं ऊपनी एईएन नरेन्द्र सोनगरा ने बताया कि रीड़ी व ऊपनी की लाइन एक होने से सिंगल फेस पर ओवरलोड आ रहा है। उन्होंने कहा कि गांव की आपूर्ति पूरी दिए जाने के साथ एग्रीकल्चर को 6 घंटे आपूर्ति पूरी की जा रही है। सोनगरा ने कहा कि सिंगल फेस पर ओवरलोड के कारण शाम 7 बजे से 11 बजे तक एग्रीकल्चर फीडर नहीं चलाने के निर्देश भी है।