बिजली विभाग कर रहा किसी बड़ी घटना का इंतजार
सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo ,9580757830
दुबे पुर सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में दौड़ रहा है 11 हजार का बोल्टेज 16सितम्ब को जोरदार बारिश होने के कारण कई लोगों का मकान गिर गया कुछ लोगों के घरों में पानी भर गया उसी समय दुल्लहपुर मोड़ बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर जल गया था वहां नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद से ही कनेक्शन धारी के घर में 11000 का वोल्टेज उतरने लगा अशोक जायसवाल ने बताया कि 20.9.2024 से घरों में हाई वोल्टेज आ रहा है जिसकी शिकायत के नजदीकी लाइनमैन से किया गया लेकिन अभी तक कोई अधिकारी या बिजली विभाग का कर्मचारी बनाने के लिए नहीं पहुंचा हमारे घर में पानी भर जाने के नाते जब भी बिजली चालू हो रही है पूरे घर में करंट सा महसूस हो रहा है समय रहते अगर बिजली नहीं सुधारी गई तो कनेक्शन धारी के घरों में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है