रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : बेटे की शादी में बहू को देने के लिए सुनार से उधार जेवर बनवाए गए। शादी के बाद कर्ज नहीं चुका पा रहे थे। मां बेटा योजना बनाई की चोरी की खबर फैला कर सुनार को कर्ज वापस करने से बचा जा सकता है। इस योजना में अपने एक रिश्तेदार को भी इसमें शामिल किया। इसके बाद जेवर को छिपा कर घर में चोरी होने का शोर मचा दिया। इस मामले में पुलिस आरोपी मां बेटा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
चोरी में मां बेटा समेत तीन गिरफ्तार : बड्डूपुर थाना के गनेशपुर मजरे इंटौजा गांव में एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने वादी प्यारेलाल के पुत्र अनमोल कुमार व निर्मला देवी पत्नी प्यारेलाल व इनके रिश्तेदार जगन्नाथ पुत्र स्व. श्यामलाल निवासी ग्राम दाउदपुर सरैय्या थाना देवा को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही में चोरी किये गए आभूषण भी आरोपी जगन्नाथ के घर से बरामद किया गया है। आरोपियों को जेल भेजा गया है।
12 सितंबर की रात हुई थी चोरी : बड्डूपुर थाना के गनेशपुर मजरे इंटौजा गांव निवासी प्यारेलाल पुत्र नगेसर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 12 सितंबर की रात चोर उसके घर में घुस कर नगदी व एक लाख का जेवर उठा ले गए हैं। पुलिस इन इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था।
सुनार का कर्ज चुकाने के लिए बनाई चोरी की योजना : पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अनमोल का विवाह फरवरी-2024 में हुआ था। जिसमें उसकी मां निर्मला देवी ने बहू को जेवर दिये थे। निर्मला देवी ने यह आभूषण सुनार के यहां से उधार लिया था।