Advertisement

चंदौली : पशु तस्करों पर रोक लगाने में नाकाम कंन्दवा पुलिस। 

www.satyarath.com

रिपोर्टर -घनश्याम सिंह यादव 

दिनांक 17/09/2024

नाकाम कंन्दवा पुलिस 

स्थान -ककरैत मार्ग 

• पशु तस्करों पर रोक लगाने में नाकाम कंन्दवा पुलिस। 

www.satyarath.com

चंदौली : कंन्दवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न रास्तों से इस समय पशु तस्करी जोरों पर हो रही है ।हर दिन पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बाद भी यहां पशु तस्करी पर रोक नहीं लग रहा है ।सोमवार के भर में तो हद हो गई बसन्तपुर मार्ग पर शौच करने के लिए मार्ग पर खड़ी महिला पशु तस्करों के गाड़ी के नीचे आने से बार-बार बच्ची महिला ने अपनी भारी धान के खेत में कूद कर जान बचाई जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। महिलाएं खेत में नहीं कुदती तो तेजी से फर्राटा बढ़ते जा रहे हैं। तस्करों के वहां के अनहोनी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। यदि यहां समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो पशु तस्करों की फर्राटे भरती गाड़ियां कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक आदित्य लाम्हे पशु तस्करी सहित अन्य अवैध कार्यों पर रोक लगाते हैं के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं ।रात्रि में चौकी व थानों का निरीक्षण कर रहे हैं ।कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए निरंतर पुलिसकुर्मी के कार्य क्षेत्र में बदलाव हो रहा है ‌।उसके बावजूद कंन्दवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां कंन्दवा बकौड़ी सिसौडा़ मार्ग से जारी परेवा, बरहनी, नौबतपुर मार्ग के सहारे पशु तस्करी चरम पर है पशु तस्कर वाहनों के सहारे पशुओं को बिहार तस्करी करने में जीते हैं रात के अंधेरे में फर्राटा भरती पशु तस्करों की गाड़ियां से आमजन भयभीत है लोगों का कहना है। कि यदि पुलिस यहां सक्रिय दिखती है। तो पशु तस्कर ऑन पर लगाम लग सकता है। बिहार से सटा थाना क्षेत्र होने के कारण पशु तस्करों के लिए थाना क्षेत्र का रास्ता सुलभ होता है। पूर्व में यहां पशुताशकारी सहित अन्य मामले में यहां कार्रवाई भी की जा चुकी है ।बावजूद यहां पशु तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रहा है ।क्षेत्रीय लोगों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है। क्षेत्राधिकार राजेश राय का कहना है। कि मामले की जांच कर उच्च कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!