सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
रविवार को सुबह सुबह एक दुःखद ख़बर सामने आई है। सरदार शहर रोड पर ख़्याली राम बाहेती पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक क्रेटा गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार सभी लोग जेतासर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
जैतासर निवासी खींयाराम मेघवाल के दो पुत्र सहीराम व रामप्रताप बाइक पर सवार थे। दोनों ड्राइवर का कार्य करते है व श्रीडूंगरगढ़ आ रहें थे। इनमें एक सहीराम की मौत हो गई है व रामप्रताप को गंभीर घायलवस्था में बीकानेर रेफर कर दिया वहीं इसी बाइक पर दो युवक सीताराम पुत्र जगदीश मेघवाल तथा गोमदराम पुत्र बुधाराम नायक भी सवार थे। दोनों श्रमिक है व चारों काम के लिए ही श्रीडूंगरगढ़ आ रहें थे। इनमें गोमदराम ने अस्पताल लाने के दौरान ही दम तोड़ दिया व सीताराम को गंभीर अवस्था में बीकानेर रेफर कर दिया गया है। घायलों को आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एंबुलेंस से तुरंत उप जिला अस्पताल लाया गया। मौके पर सूचना मिलने पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एंबुलेंस और सदस्य भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया है। दोनों मृतक के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।