दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली कई इलाके मे बड़े – बड़े साइन बोर्ड दे रहे हादसे को न्योता एमसीडी ने ने शुरू किया कारवाई क्रेन की मदद से हटाए
दिल्ली में अवैध रूप से बड़े साइन बोर्ड पर नगर निगम कार्यवाही शुरू कर दी गई है पहाड़गंज मे होटलों के बाहर लगे विशाल साइन बोर्ड को क्रेन से हटाया गया है 2.5 वर्गमीटर से अधिक बड़े साइन बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं है व्यापारी सेल्फ साइनेज की इजाजत आनलाइन ले सकते है!
जानलेवा भी हो सकते है दीवारों पर लटके साइनेज बृहस्पतिवार को निगम टीम ने कार्यवाही करते हुए पांच इमारतों के साइन बोर्ड को हटा दिया अब आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी इसके अलावा महिपालपुर से लेकर कमला मार्केट, लक्ष्मीनगर, विकास मार्ग, करोलबाग, राजेंद्र नगर, केशव पुरम, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश समेत कई मार्केट और बड़े व्यावसायिक मार्ग पर यह कारवाई होनी है