सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.पति-पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
पति-पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मामला आपसी पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है। कोतवाली पुलिस के अनुसार जैन पाठशाला के पीछे मुडिया मालियो का मौहल्ला निवासी सतीश कुमार सोनी पुत्र मूलचंद सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि मेरे घर पर एकराय होकर मेरा ससुर गोपाल सोनी, सास ललिता सोनी, पत्नी मोनिका, साले सुनिल की पत्नी सुनिता और सुनिल का जेबिन अनाधिकृत रूप से मेरे घर में घुसे गये। हमारे साथ मारपीट की और तोडफ़ोड़ की। मेरे ससुर के हाथ में लकड़ी व ईंट तथा सालो के हाथ में लोहे के सरिये थे। सालो ने मेरे साथ और मेरे पिता, भाई के साथ सरियों से मारपीट की। मेरे पुत्र को मेरी पत्नी व सालो ने मुझसे छीनकर ले जाने लगे। परिवादी ने बताया कि मेरे मकान का सामान बिखेर दिया और मेरी पत्नी मोनिका, ससुर व साले ने मेरी आलमारी में से बीस हजार रुपए और सोने की चैन निकाल ली। परिवादी का आरोप है कि इन्होंने जाते समय कमरे में आग लगा दी और कहा कि आज तो घर में आग लगाई और अगली बार तुम्हे आग लगा देंगे। वहीं, मुडियो मालियो का मौहल्ला व हाल सुनारों की बिचली गुवाड़ निवासी मोनिका सोनी पत्नी सतीश कुमार ने अपने भाई साथ पुलिस थाने पहुंचकर अपने पति सतीश कुमार व जेठ इन्द्रप्रकाश व ससुर मूलचंद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने भाई सुनिल सोनी और भाभी सुनिता सोनी के साथ अपने ससुराल कपड़े लेने गई थी। इस दौरान पहले से तैयारी करके बैठे मेरे जेठ इन्द्रप्रकाश, ख्सुसर मूलचंद व पति सतीश के मौसी का लड़का अमित वहां मौजूद थे। मैं अपने कपड़े लेकर नीचे उतर रही थी। तब अमित अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था, सतीश कह रहा था कि तुम सोने के आभूषण क्यों ले जा रही हो। मैंने बोला कि आभूषण नहीं सिर्फ कपड़े है, मेरी गठरी खोलकर देखा तो गठरी में कपड़ों के अलावा कुछ नहीं था। इतने में मेरे पति सतीश आग बबूला हो गए और मेरे भाई से मारपीट की। मेरी भाभी को जेठ ने बाजू पकड़कर नीचे पटक दिया और थाप-मुक्कों से मारपीट करनी शुरू कर दी। मेरे ससुर मूलचंद सोनी और जेठ इन्द्रप्रकाश ने मेरे भाई के साथ-साथ मेरे साथ भी मारपीट की। जेठ ने हाथ खींचकर मुझे नीचे पटक दिया। फिर हमने जोर- जोर से बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो मोहल्ले के काफी लोग इका हो गए। तब मेरे पति सतीश, जेठ और ससुर ने बोला कि भीड़ इकट्ठा होने से तुम्हार जान बच गयी। अभी तो हमने सिर्फ कपड़ों के आग लगाई है आने वाले समय में इसको भी आग लगा देंगे। धमकी देते रहे ओर हम उनकी धमकी सुनकर खाली हाथ वापस घर लौट आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.बुजुर्ग पर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से मौत
काम करने के दौरान बिजली का तार टूटकर ऊपर गिरने से लगे करंट के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना जसरासर थाना क्षेत्र के गजसुखदेसर की है। मिली जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय लूणराम पुत्र अखाराज जाति मेघवाल अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी समय उन पर बिजली का तार टूट कर गिर गया जिससे उन्हें करट लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया व अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले में मृतक के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है।
3.सेल्स मैनेजर पर कम्पनी के साथ 33 लाख रूपये की धोखाधड़ी का आरोप
रियल एस्टेट कम्पनी के सेल्स व अकाउण्ट का काम देख रहे कार्मिक पर करीब 33 लाख रूपये की धोखाधड़ी का आरोप है। मामले में कम्पनी के मालिक द्वारा गंगाशहर थाना में मुकदमा कार्मिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है अम्बेडकर कॉलोनी निवासी जयकिशन भारी ने गंगाशहर थाना में लिखित परिवाद देते हुए जानकारी दी है कि परिवादी मोनार्क बिल्डस्टेट प्रा. लि. का मालिक है। उन्होंने परिवाद में बताया की आरोपी हितेश चारण पुत्र शंभुदान चारण निवासी मेड़ता रोड़, नागौर हाल जो कि हाल में मधुबन कॉलोनी गंगाशहर में रह रहा है उनकी कम्पनी में कार्यरत है व सैल्स मैनेजर के साथ ही अकाउंट्स का काम भी देख रहा था। हितेश इन सब के साथ प्लाट बुकिंग व कैश कलेक्शन का काम भी देखता था। भारी ने बताया मार्च में हितेश से जब कम्पनी के हिसाब-किताब की जानकारी ली तो सामने आया की हितेश ने कम्पनी के कामकाज के सात लाख रूपये अपने व्यक्तिगत खर्चों में काम में ले लिए थे जिसकी पूछताछ करने पर हितेश ने कुबुल भी कर लिया। इसके बाद हितेश द्वारा इकरारनाम लिखित में दिया गया कि कम्पनी के 7 लाख रूपये उसने अपने काम में ले लिया और ये राशि वो 3 महिने में कम्पनी को लौटा देगा। इस इकरारनामे के साथ उसने एक्सिस बैंक का चैक (चैक संख्या 191124) भी दिया। हितेश मौका पाकर कम्पनी के रिकॉर्ड में रखा ये चैक भी वापिस ले गया। जिसके बाद कम्पनी के कैश कलेक्शन का हिसाब-किताब जांच करने पर पता चला की हितेश ने कम्पनी के कर्मचारियों से जमा किये गये कैश में भी हेराफेरी की है। हितेश ने मनीष चौधरी द्वारा जमा करवाये गये 12 लाख रूपये व रवि कुमार द्वारा जमा करवाये गये 14 लाख रूपये भी खुर्दबुर्द कर दिये हैं। ऐसे में हितेश ने कम्पनी के साथ कुल 33 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले में जांच गंगाशहर थाना के सहायक उप निरीक्षक रामफूल मीणा को सौंपी गई है।
4.कलेक्शन एजेन्ट से मारपीट कर छीने एक लाख रूपये
प्राइवेट कम्पनी के कलेक्शन एजेन्ट का रास्ता रोककर मारपीट करने व नगदी छीनने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। देवदशरथ कम्पनी में कलेक्शन एजेन्ट के रूप में काम करने वाले मनीष सिंह पुत्र श्रवणसिंह राजपूत ने गजनेर थाना में परिवाद दिया की आरोपी राजूसिंह पुत्र पप्पुसिंह, मदनसिंह पुत्र शम्भुसिंह राजपुत निवासी हाडला भाटियान व 3-4 अन्य ने उसे मोखा चौराहे के पास रोककर उससे मारपीट की व कलेक्शन के एक लाख रूपये छीन कर ले गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में जांच गजनेर थाना के सहायक उप निरीक्षक भगवानाराम को सौंपी गई है।
5.मारपीट से गंभीर घायल व्यक्ति की मौत
मारपीट में गंभीर घायल होने से एक व्यक्ति की मौत होने के मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मामला मुक्ताप्रसाद नगर का है। सर्वोदय बस्ती स्थित मोहर्रम चौकी पास रहने वाले मोहम्मद आनिस पुत्र पप्पु खां ने मुक्ताप्रसाद नगर थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की आरोपी आतू खां उर्फ आतिया व दो अन्य लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट की जिससे उसके पिता की को गंभीर चोटें लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में युवक की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच मुक्ताप्रसाद नगर थाना के उप निरीक्षक राधेश्याम को सौंपी गई है।
6.फर्राटे पंखे से लगा करंट, 24 साल के युवक की मौत
फर्राटे पंखे से करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना लूनकरणसर की है। जहां फरटि पंखे से करंट लगने से बिहार निवासी राजकुमार राम (24) पुत्र बेचनराम चमार की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई रमेश कुमार राम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 12 सितंबर को उसके भाई राजकुमार राम को फर्राटे पंखे से करंट लगा। जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
7.तांत्रिकों ने प्लाट में सोना दबा होने का दिया झांसा, लाखों की ठगी में बीकानेर दो भाई गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। शहर में दुर्गा मंदिर के पास प्लाट खरीदकर मकान बनाने की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति से बीकानेर के 2 झाड़-फूंक करने वालों तांत्रिकों ने लाखों रुपए ठग लिए। आरोपियों ने प्लॉट मालिक को प्लाट में सोना दबा होने का झांसा दिया। प्लाट मालिक उनकी बातों में आ गया तो आरोपियों ने उससे सोने के शुद्धिकरण के नाम पर 12 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने उससे कुछ अन्य तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर उससे 10 लाख रुपए और ले लिए। इस संबंध में हरमिलापी कॉलोनी के प्रेम कुमार पुत्र नानकचंद ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें प्रेम कुमार ने बताया कि उसने तीन साल पहले वर्ष 2021 की जुलाई में श्रीगंगानगर में विनोबा बस्ती के दुर्गा मंदिर के पास प्लाट खरीदा था। प्लाट के पीछे रहने वाले सुरेश ग्रोवर ने प्रेम को बताया कि उसे कुछ साल पहले किसी तंत्र विद्या जानने वाले व्यक्ति ने प्लॉट में सोना होने की बात कही थी। पीड़ित ने कुछ दिन बाद मकान निर्माण शुरू करने की तैयारी की। इसके लिए वह अपने दोस्त सतपाल बिश्नोई और महेंद्रसिंह के साथ प्लॉट पर गया तो सतपाल और महेंद्र ने अपने किसी परिचित से मुहूर्त निकलवाकर मकान निर्माण शुरू करने को कहा। एक दो दिन बाद सतपाल और महेंद्रसिंह किसी अताउल्ला को उसके पास लेकर आए। इस पर अताउल्ला ने प्लाट देखकर इसमें 80 से 90 किलो सोना दबे होने की बात कही। उसने कुछ तंत्र विद्या के प्रयोग भी किए। उसने सोने के शुद्धिकरण के लिए 12 लाख रुपए मांगे। प्रेम ने मना किया तो अताउल्ला ने कहा कि सोने का पता लगने के बाद उपाय करने से मना करोगे तो परिवार को नुकसा इस पर वह डर गया और उनकी बातों में आ गया। उसने आरोपी को 12 लाख रुपए दे दिए। आरोपियों ने कुछ दिन बाद कुछ अन्य तांत्रिक विद्याएं करने के नाम पर पीड़ित से करीब 10 लाख रुपए ले लिए। इस सारे काम में अताउल्ला का साथ उसके भाई हिमदुल्ला ने भी दइसके बाद लंबे समय तक प्लॉट में दबा सोना नहीं मिलने पर पीड़ित ने आरोपियों से उसके रुपए लौटाने की बात कही, लेकिन दाना न उसके रुपए नहीं लौटाए। इस पर पीड़ित ने सुरेश ग्रोवर, सतपाल, महेंद्रसिंह, अताउल्ला और हिमदुल्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। अताउल्ला और हिमदुल्ला बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र के गांव जलालसर के रहने वाले हैं और अभी बीकानेर के तिलकनगर में सुभाष पेट्रोल पंप के पास मकान में किराए पर रहते हैं। आरोपी झाड़-फूंक का झांसा देकर रुपए ऐंठने का काम करते हैं। आरापियों का तीन दिन का रिमांड लिया गया है।
8.विवाहिता अपने भाई के साथ ससुराल कपड़े लेने गई तो पति ससुर ने दोनों के साथ मारपीट की
कोतवाली थाना क्षेत्र के मुडिया मालिया मौहल्ले में रहने वाली मोनिका सोनी पत्नी सतीश कुमार सोनी ने कोतवाली पुलिस को एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि वह अपने भाई सुनिल सोनी व भाभी सुनिता सोनी के साथ अपने ससुराल कपड़े लेने गई तो पहले से तैयारी करके बैठे मेरे जेठ इन्द्रप्रकाश, मूलचंद ससुर, सतीश के मौसी का लडक़ा अमित वहां मौजूद थे। मै अपने कपड़े लेकर नीचे उतर रही तब अमित अपने मोबाइल से वीडियों बना रहा था सतीश कह रहा था कि सोने के आभूषण क्यों ले जा रहे है। उन्होंने कपड़े के वीडियों बना रहे थे मैने कहा आभूषण इसमे आभूषण नही तभी मेरे पति सतीश आग बबूला होकर मेरे भाई के साथ मारपीट कर तथा भाभी को जेठ से पकडक़र धक्का मार दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा बाद में मेरे जेठ ने हाथ से मुझे खीचकर नीचे पटक कर मारपीट व मेरे भाई को भी पीटा तब हम जोर जोर चिल्लाये तो मौहल्ले वाले एकत्रित हो गये तो मेरा पति सतीश जेठ और ससुर बोला आज तो तुम भीड़ एकत्रित हो गई तब बच गये अभी तो हमने कपड़ों में आग लगाई है आने वाले समय आपको भी आग के हवाले कर देंगे हम बाद में किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल गये। पुलिस ने मोनिका की रिपोर्ट पर इन्द्रप्रकाश पुत्र मूलचंद, सतीश कुमार पुत्र मूलचंद, मूलचंद निवासीगण जैन पाठशाला के पीछे पर मामला दर्ज कर जांच हनुमानसिंह हैड कांस्टेबल को दी गई है।
9. पानी की डिग्गी में डूबने से दो लोगों की मौत
बज्जू थाने में चक 03 बीजेएम निवासी श्रवणकुमार पुत्र हड़मानाराम विश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका 20 वर्षीय भतीजा राकेश पुत्र नारायणराम विश्नोई खेत में काम करते हुए डिग्गी में अचानक पैर फिसलकर गिर जाने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी आनंद कुमार को दी है।वहीं नोखा थाना क्षेत्र के गांव मुकाम निवासी कालूराम पुत्र गोरधन विश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भतीजा 24 वर्षीय मालाराम पुत्र जीतुराम विश्नोई 11 सितंबर को शाम 7 बजे डिग्गी पर बुस्टर चालू करने गया और उसका पैर फिसल गया। जिससे डिग्गी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चाचा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी हंसराज लूणा को दी है