सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
क्षेत्र के गांव धोलिया में बुधवार सुबह अपने ही घर में बन्द कमरे में फंदे से लटकता हुआ विवाहिता का शव मिला। बीती रात चार बच्चों की माँ मृतका अनिता की हत्या उसके पति राजूराम पुत्र सोहनराम नायक ने ही कर दी। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना वृताधिकारी निकेत पारीक और थानाधिकारी इंद्रकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। शव को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया जहां पर पोस्टमॉर्टम करके शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है। मृतका अनिता के भाई लाडनूं छपारा निवासी ने राकेश पुत्र नत्थूराम नायक अपने भाईयों के साथ श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और अपने बहनोई के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। परिवादी ने बताया कि उसकी बहन का विवाह करीब 17 साल पहले आरोपी से हुआ और उसके एक पुत्री व 3 बेटे सहित चार संताने है। आरोपी आदतन शराबी है। और दोनों में आये दिन झगड़े होते रहते थे बीती रात आरोपी ने शराब के नशे में धारदार हथियार से मृतका के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हरिराम को दी है।