रूपापुर में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बन्दर के बच्चे के ऊपर हमला कर दिया।जिससे वह बुरी तरह लहुलुहान होकर जख्मी हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर आए भारतीय बजरंग दल के जिलामंत्री रोहित सिंह ने ततपरता के साथ घायल बन्दर को अपने संरक्षण में लेकर इलाज हेतु पशुचिकित्साधिकारी डॉ धर्मेन्द्र वर्मा को अवगत कराया।धर्मेन्द्र वर्मा द्वारा भेजी गई टीम ने बन्दर को इंजेक्शन लगाकर दवाई कर दी।उसके पश्चात रोहित ने उसे सकुशल बाग में छोड़ दिया।इस नेक कार्य के लिए डा धर्मेन्द्र वर्मा और रोहित सिंह की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।