Advertisement

महराजगंज : कस्टम विभाग ने पकड़ा 1400 बोरी चाइनीज लहसुन,किया जमींदोज।

www.satyarath.com

• कस्टम विभाग ने पकड़ा 1400 बोरी चाइनीज लहसुन,किया जमींदोज।

www.satyarath.com

महाराजगंज : इंडो – नेपाल बॉर्डर इन दिनों चर्चा में बना हुआ है।आए दिन नेपाल से भारत या भारत से नेपाल में तस्करी की खबरें सुनाई देती रहती हैं।

इसी बीच नेपाल से तस्करी कर भारत में लाए जा रहे,चाइनीज लहसुन को कस्टम और सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया।पकड़ी गई चाइनीज लहसुन करीब 1400 बोरी है,जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने जप्त कर कस्टम विभाग को सौंप दिया। चाइनीज लहसुन खाने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर होने प्रबल संभावना है। इस बात की पुष्टि जांच के दौरान की गई है। जप्त किए गए चाइनीज लहसुन को कस्टम अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से,गड्ढा खोद कर जमीन में गाड़ दिया।इस कार्यवाही से तस्करों के बीच हलचल जहां मची हुई है,वहीं उनकी कमर तोड़ने के लिए ऐसी कार्यवाही किए जाने की खबर है।

हालांकि चंद समय में ज्यादा धन इकट्ठा करने के जुगत में,तस्कर लगातार भारतीय बाजारों में चाइनीज लहसुन, मरीच, पोस्ता दाना,इलायची, कानोडीयन मटर आदि पहुंचाकर भारतीयों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इंडो नेपाल की खुली सीमा क्षेत्र होने के कारण बॉर्डर एरिया में तमाम चीजों एवं अवैध वस्तुओं की तस्करी खुल्ला हो रही है।

चाइनीज सौंदर्य प्रसाधन जैसे नेपाली या चाइनीज फेयर एंड लवली,शैंपू,हेयर कंडीशनर, फेस ग्लो क्रीम,साबुन, 👄 चाइनीज रिफाइंड तेल,चाइनीज मक्का🌽, चावल,गेहूं,प्याज 🧅 कानोडीएन मटर 🫛 चाइनीज अदरक 🫚 नेपाली शराब 🍷 ब्रा 👙पैंटी, लेडिस सैंडल 👠नशीली दवाएं 💉💊 चाइनीज लिपस्टिक 💄चाउमीन,मैगी 🍔🥪 सेव,स्ट्राबेरी,संतरा 🍓की सप्लाई करने में तस्कर उलझे हुए हैं।एसएसबी, पुलिस और कस्टम के साथ – साथ जिला प्रशासन इस पर रोक लगाने की हर संभव कोशिश कर रहा है। लेकिन तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के सात थाना क्षेत्रों में तस्कर अपना गहरी जड़ें मजबूत से जमा चुके हैं।पुलिस तस्करी रोकने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है,लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।जिससे तस्कर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर धड़ल्ले से तस्करी को अंजाम दे कर रहे हैं।सवाल यह उठना लाजमी है, क्या तस्करों से सुरक्षा एवं जांच एजेंसियां या बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा बल खौफ खाते हैं, या फिर कहीं ऐसा तो नहीं की कुछ लोग तस्करों का साथ दे रहे हैं, जिससे धंधा फलता फूलता नजर आ रहा है।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mon.9670089541

महराजगंज 10/09/024

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!