Advertisement

मथुरा : अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ , श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में गवाही देगा।

www.satyarath.com

रिपोर्ट यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा की रिपोर्ट 

• अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ , श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में गवाही देगा।

www.satyarath.com

मथुरा : अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ की बैठक श्री गोवर्धन नाथ जी मंदिर छता बाजार मैं आयोजित हुई जिसमें कृष्ण जन्मभूमि ईदगह विवाद मे गवाहों के रूप में श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष एवं हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा के आवाहन पर अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ अपनी गवाही देने का संकल्प लिया तीर्थ पुरोहित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं प्रयाग नाथ चतुर्वेदी रंगाचार्य लोकेंद्र नाथ कौशिक ने कहा कि भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई मैं प्रत्येक बृजवासी तत्पर होकर हर संभव श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के साथ है l

www.satyarath.com

दिनेश शर्मा ने कहा कि बृजवासियों के आशीर्वाद से भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा रहा है जबरन मुगल आकांत की निशानी भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की जन्मभूमि पर नहीं रहने दिया जाएगा, लोकतांत्रिक भारतवर्ष में न्याय को ही सर्वोच्च मानकर हम न्यायालय में ही पूर्ण विश्वास रखते हैं निश्चित रूप से जीत सनातन धर्म की होगी भगवान योगेश्वर श्री कृष्णा अपने मूल गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे ऐसा हमें विश्वास है l

वेद प्रकाश कौशिक, ब्रजप्रांत अध्यक्ष लालजी भाई शास्त्री, ब्रजमंडल महामंत्री पं.यज्ञदत्त शास्त्री, पंडित मुरारी लाल उपाध्याय, विनोद चतुर्वेदी ने बैठक को संबोधित किया बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने किया में प्रमुख रूप से घनश्याम हरियाणा,मनीष शंकर शास्त्री, नटवर नागर ठाकुर नरेश सिंह, पंडित जयराम शर्मा, महेश कुमार बघेल, आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!