रविवार को यूनियन कार्यालय पीटीपीएस में एनटीपीसी मजदूर यूनियन(एटक की बैठक हुई
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़
जिसकी अध्यक्षता भाकपा अचंल सचिव सह एटक राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड मनोज कुमार महतो के द्वारा किया गया
इस बैठक में एनटीपीसी मजदूरेा के समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया वही कामरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि एनटीपीसी (पीवीयूएनएल) प्रबंधन द्वारा यहां के स्थानीय युवाओं को नियोजन में बहाल ना कर के बाहरी लोगों को एजेंट के माध्यम से पैसे लेकर लगातार बाहाल कर रही है एवं झारखंड सरकार की75 परसेंट स्थानीय को नौकरी देने का नियमावली का खुला उल्लंघन कर रही है
जिसे लेकर स्थानीय मजदूर व स्थानीय लोगों में काफी रोष है एनटीपीसी मजदूर यूनियन प्रबंधन से मांग करती है कि सभी तृतीय एवं चतुर्थ ग्रेड के बहालियों का विज्ञापन निकालकर यहां के स्थानीय निवासियों को रखा जाए
. उपस्थित साथी :कामरेड मनोज कुमार महतो, रमेश महतो मनोज पहान किशोर महतो, नरेश बेदिया , सनी लाल बेदिया, प्रदीप सिंह सुजीत बेदिया दिलीप महतो ओम प्रकाश साहू ओम प्रकाश साहू आनंद सिंह कृष्ण कुमार महतो सेवालाल विकास विनोद कुमार सिंह विक्की कुमार रूपेश साहू राजेश कुमार ठाकुर सुरेंद्र ठाकुर नरेश कुमार सिंह महतो भूगोल राठौर धर्मनाथ महतो मनोज मुंडा सुरेंद्र महतोराजू पाल इत्यादि
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़