सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य और जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाहों और प्रेरकों को सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर में हुआ, जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद सभागार, बीकानेर में संपन्न हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जेठानन्द जी व्यास, सत्यप्रकाश आचार्य, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, राजकुमार किराडू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा, और जिला शिक्षा अधिकारी गजानन्द सेवग थे। इस कार्यक्रम में कुल 21 भामाशाहों और 5 प्रेरकों को सम्मानित किया गया, जिनमें से 18 भामाशाह और 5 प्रेरक श्रीडूंगरगढ़ के थे। श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), हनुमान धोरा, श्रीडूंगरगढ़ की संस्था प्रधान श्रीमती विमला गुर्जर ने बताया कि उनके विद्यालय से 13 भामाशाह और 5 प्रेरकों को जिला स्तरीय सम्मान मिला, जबकि राज्य स्तरीय सम्मान में 1 प्रेरक को सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर प्रेरक सम्मान श्री रमेश शर्मा को मिला, जबकि जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान बजरंग लाल भामू, मनोज कुमार नाई, मोहम्मद रजमान, राजेन्द्र राखेचा, प्रदीप सिखवाल, आनन्द पारख, भीखमचन्द पुगलिया, दिलिप बिहानी, मदन लाल शर्मा, महावीर बोथरा, हरिओम शर्मा, पवन सोनी, और रमेश लुणिया को प्रदान किया गया। इन भामाशाहों को प्रेरित करने वाले विद्यालय के कार्मिकों में प्राचार्य श्रीमती विमला गुर्जर, रामप्रताप जाखड़, राजू नाथ सिद्ध, पवन गोयतान, और जितेन्द्र कुमार सोनी को भी जिला स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान से नवाज़ा गया। जिला शिक्षा अधिकारी गजानन्द सेवग और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने सभी सम्मानितों को बधाई देते हुए भविष्य में विद्यालय विकास के लिए इसी तरह कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।