• लोक सभा सांसद ने दी सुसनेर नगर को बडी सौगात 4 करोड़ 50 लाख से होगा पुलिया निर्माण।
• बामनिया खेड़ी रोड मेला ग्राउंड स्थित पुलिया के लिए 4 करोड़ 50 लख रुपए स्वीकृत।
सुसनेर नगर की मेला ग्राउंड स्थित बामनिया खेड़ी रोड पर बनी रपट को बड़ी पुलिया के लिए स्वीकृत सांसद रोड़मल नागर के द्वारा स्वीकृत गई है जिससे बहुत ही जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा सुसनेर मेला ग्राउंड स्थित पुलिया को लेकर लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि इस पुलिया से नगर की महा रानी सितला माता मंदिर इस रोड़ पर स्थित है और इस दौरान अनेक मंदिर है जैसे नील कंटेश्वर महादेव मंदिर,ओंकारेश्वर महा देव मन्दिर, आगरेश्वरमहा देव मन्दिर, पंच परमेश्वर पीर बाबा, के साथ ही कई अन्य है क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद आदरणीय रोडमल जी नागर के द्वारा सुसनेर से बामनिया खेड़ी रोड़ पर श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास बने रपटे की जगह बड़ी पुलिया स्वीकृत करवाने पर सांसद जी का आभार धन्यवाद लोगो के द्वारा किया गया सुसनेर नगरवासीयो के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है।
नगर के समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों जनों की मांग पर सांसद जी ने संबंधित विभाग को पत्र लिखा था, पुलिया प्रस्तावित होकर सर्वे कार्य पूर्ण हुआ,जल्द ही 4 करोड़ 50 लाख से पुलिया निमार्ण, किया जाएगा।