सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण जैन संस्कार विधि से 10 का तप अनुष्ठान सम्पूर्ति तेयुप श्रीडूंगरगढ़
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा सुप्यार देवी मालू का आज 28 अगस्त 2024 प्रातः 9:30 बजे जैन संस्कार विधि से दस की तपस्या अनुष्ठान सम्पूर्ति कार्यक्रम किया गया। संस्कारक श्री प्रदीप पुगलिया ने समवेत मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ तपस्विनी से मंगलभावना पत्र स्थापित करवा कर तप अनुष्ठान सम्पूर्ति का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से सानन्द संपादित किया। पारिवारिक जनों ने सुमधुर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। संस्कारक प्रदीप पुगलिया ने गंग परिवार को मंगलकामनाएँ प्रेषित की। इस शुभ अवसर पर तपस्विनी व पारिवारिक जनों ने धारणा अनुसार त्याग किये। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्कारक श्री प्रदीप जी पुगलिया ने किया। परिवार की ओर से रतन लाल जी गंग ने तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ एवं संस्कारक के प्रति आभार ज्ञापित किया। तेरापंथ युवक परिषद के सहमंत्री प्रथम मनीष जी पटावरी ने गंग परिवार का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में परिवारिक जनों के साथ समाज के गण मान्य लोगों की उपस्थिति रही।