• सिपाही पर रुपए छीनने का आरोप।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ *मुकेश कुमार” यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना के बेलहरा चौकी प्रभारी पर मारपीट व वहां तैनात सिपाही पर रुपये छीनने का आरोप लगा है। यह मामला ट्वीटर पर आने के बाद सीओ फतेहपुर ने चौकी पर पहुंच कर मामले की जांच की।
सीतापुर जिला की कोतवाली महमूदाबाद के मीरा नगर निवासी नजबुल पुत्र अब्दुल हसन ने बताया कि मोहम्मदपुर खाला थाना के घघसी गांव निवासी इकबाल ने उसकी शिकायत बेलहरा चौकी में की थी। चौकी प्रभारी ललित कुमार ने उसके रिश्ते के भाई को पहले ही पकड़ लिया था। इसके बाद बुलाया था। इकबाल से रुपये का विवाद था। चौकी में पहुंचने के बाद उसने पांच हजार इकबाल को दे दिया था। इसके बाद पुलिस ने उनके बीच समझौता करा दिया था। नजबुल का आरोप है कि इकबाल के जाने के बाद चौकी प्रभारी ललित ने मोबाइल फोन जेब में रखने के लिए कहा।
इसके बाद समझौता कराने के रुपये मांगे। आरोप है कि कारण पूछने पर ललित ने उसे मारापीटा। इसी दौरान सिपाही बृजेश कुमार ने उसके जेब से ढाई हजार रुपए निकाल लिया। शिकायत करने पर मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित द्वारा सीओ फतेहपुर को इस मामले में शिकायती पत्र दिये जाने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही इस मामले को सोशल मीडिया पर भी ट्वीट किया गया। इस संबंध में इस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि मनगढ़ंत आरोप है। ट्वीटर पर भी इस मामले को ट्वीट किया गया है। इसकी जांच सीओ फतेहपुर द्वारा की जा रही है।