मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
वारंटियो व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में हाथरस पुलिस द्वारा 13 वारंटी गिरफ्तार
हाथरस पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में वारंटियो व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में हाथरस पुलिस द्वारा 13 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार गया है।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार वारंटियो (NBW/SR केसों मे वांछित) अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में हाथरस पुलिस द्वारा 13 वारंटी अभियुक्तों (थाना कोतवाली नगर द्वारा-03, थाना सासनी द्वारा-03, थाना हाथरस जंक्शन द्वारा-01, थाना हसायन द्वारा-02, थाना मुरसान द्वारा-01, थाना सादाबाद द्वारा-01, थाना चन्दपा द्वारा -02 वारंटी अभियुक्त) को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा उमेश पुत्र प्रदीप निवासी लक्ष्मीनगर इंदिरा गाँधी कॉलेज के सामने थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस
, कश्मीर सिंह पुत्र मान सिंह निवासी विक्रान्त नगर सीयल खेडा थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस , पूरन सिंह पुत्र जंगली सिंह निवासी नाई का नगला थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस , मुकेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी मौ0 बिजलीघर कस्वा व थाना सासनी जनपद हाथरस, सन्दीप पुत्र मुकेश निवासी मौ0 बिजलीघर कस्वा व थाना सासनी जनपद हाथरस, राकेश कुमार पुत्र रामजीलाल निवासी नगला सेवा थाना सासनी जनपद हाथरस, रिंकी उर्फ रिंकू पुत्र तीरथपाल सिंह नि0 नगला अलिया थाना हाथरस जक्शन जनपद हाथरस, मुकर्रम पुत्र नवाब खाँ निवासी रायपुर टप्पा थाना हसायन जनपद हाथऱस, असलम पुत्र वहीद खाँ निवासी ग्राम रायपुर टप्पा थाना हसायन जिला हाथऱस, भूप सिंह पुत्र कुवर पाल नि0 करील थाना मुरसान जनपद हाथरस, कृष्णा पुत्र राजवीर सिंह निवासी मई की नगरिया थाना सादाबाद जनपद हाथरस, धर्मेन्द्र पुत्र मौजीराम निवासी अन्नीगढी थाना चन्दपा जनपद हाथरस, शीलेन्द्र पुत्र मौजीराम निवासी अन्नीगढी थाना चन्दपा जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है